GAURAV SHARMA

गौरव का जन्म 2 जुलाई 1980 में बूंदी में हुआ। आपका अध्ययन बी.ए., एल.एल.बी., तक हुआ। आप 2004 से पूर्णकालिक रहे। आपने 2004 में पूर्णकालिक के रूप में पूर्वांचल में अभाविप का काम किया है। वहां पर अलगाववाद को मिटाने के लिए SEIL ;अन्तर्राष्ट्रीय छात्र जीवन दर्शन में आपकी अग्रणी भूमिका रही है। उसके बाद आपने चित्तौड़, उदयपुर, अजमेर, भीलवाड़ा, बासवाड़ा, कोटा, बूंदी, डुंगरपुर, राजसमंद, प्रतापगढ़ आदि सभी स्थानों पर अभाविप का काम किया है। आप दिल्ली विश्वविद्यालय के संगठन मंत्राी रहे हैं। आप दिल्ली में अभाविप के मुखपत्रा ‘राष्ट्रीय छात्राशक्ति’ के प्रमुख के नाते अभाविप में काम कर चुके हैं। पूर्व में आप महाविद्यालय में अध्ययनरत समय में अपने गृह जिले की रक्तदान समिति के जिलाध्यक्ष भी रहे हैं।
आप वर्तमान में गरीब मेधावी छात्रों, सामाजिक व शैक्षिक अध्ययन के लिए काम करते हैं।
 READ FOR INDIA अभियान के संयोजक हैं।

You can leave a response, or trackback from your own site.

0 Response to " "

Post a Comment

Powered by Blogger